अमरीका के जर्सी शहर में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोग मारे गए हैं. शहर के मेयर स्टीवन फ़ुलप के अनुसार दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं.
शहर के ग्रीनविले इलाक़े में कम से कम एक घंटे तक दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई. जर्सी शहर हडसन नदी की दूसरी तरफ़ है. हडसन नदी के एक तरफ़ न्यूयॉर्क शहर है.
अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी करने वाले कौन थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि ये कोई चरमपंथी हमला हो.
स्थानीय मीडिया के अनुसार गोलीबारी की शुरुआत एक दुकान से हुई जहाँ दो संदिग्धों ने अपने आप को छुपा लिया था.