बहन अनम की दूसरी शादी में अकेली पहुंचीं सानिया मिर्जा, फैन्स ने पूछा-शोएब कहां हैं?


बॉलीवुड डेस्क. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने असद अजहरुद्दीन को अपना हमसफर बनाया है। असद मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। दोनों का निकाह 11 दिसंबर को हैदराबाद में हुआ। निकाह से पहले ही सोशल मीडिया पर #AbBasAnamHi हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। सानिया मिर्जा ने भी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस हैशटैग के साथ शेयर कीं। शादी की हर रस्म में सानिया का अलग अंदाज देखने को मिला लेकिन इस शादी से उनके पति शोएब मलिक गायब रहे।


फैन्स ने पूछा-कहां हैं शोएब?
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं लेकिन ज्यादातर फैन्स सानिया से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि शादी में उनके पति शोएब नहीं पहुंचे? शोएब कहां हैं? शोएब सानिया की फैमिली के साथ नजर क्यों नहीं आते? इन सवालों का अभी तक सानिया ने कोई जवाब नहीं दिया है। वह शादी एन्जॉय करने में व्यस्त हैं। सानिया और शोएब का निकाह 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद में हुआ था। दोनों का एक साल का बेटा है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है।