खेलों की कई खट्टी-मीठी यादों को अपने साथ समेटे वर्ष 2019 विदा होने को है. यह वर्ष जहां कई बड़ी उपलब्धियों का गवाह बना तो खेल से जुड़े कई विवादों से भी इसका सामना हुआ. Goodbye 2019: विवादों की बात करें तो वर्ल्डकप 2019 में भले ही दुनिया को इंग्लैंड के रूप में नया चैंपियन मिला लेकिन बाउंड्री काउंट के नियम के कारण जिस तरह न्यूजीलैंड टीम खिताब के बेहद करीब पहुंचकर उससे वंचित हुई, उस कारण सभी की सहानुभूति कीवी टीम के लिए हुई. वर्ल्डकप (World Cup 2019) के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)के ग्लब्ज से जुड़ा विवाद भी सुर्खियों में रहा. क्रिकेट से इतर अन्य खेलों की बात करें तो वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) की ओर से रूस पर लगाए गए चार साल के बैन ने दुनिया को हिलाकर रख दिया. इस बैन के कारण खेल महाशक्ति के तौर पर पहचान रखने वाला रूस अगले चार साल वर्षों तक ओलिंपिक सहित अन्य मुख्य खेल आयोजनों में हिस्सा नहीं ले पाएगा. नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के खिलाड़ियों के बीच मारपीट और ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस की सालभर की गई बदसलूकी के मुद्दे ने भी सुर्खियां बटोरीं. नजर डालते हैं वर्ष 2019 के खेलों से जुड़ें टॉप-10 विवादों पर...
बाउंड्री काउंट रूल, 'धोखेबाज' जिंग बेल्स और मांजरेकर-जडेजा भिड़ंत, 2019 के 10 खास विवाद..