भारत से पोलियो मार्कर का आयात करेगा पाकिस्तान, क्वॉलिटी के मामले में चीन को पछाड़ा


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को निलंबित करने के कुछ ही महीनों बाद अब पोलियो मार्कर का आयात करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने 9 अगस्त को भारत के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को निलंबित करने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के कारोबारी और सियासी रिश्ते बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं।