मध्य प्रदेश में सीबीआई ने एक महिला आयकर अधिकारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला राजगढ़ जिले का है। जिला आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार पर अपने दफ्तर में ही रिश्वत लेने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरसिंहगढ़ के महेश शर्मा ने सीबीआई को शिकायत की कि आयकर रिटर्न में तीन लाख रुपये की रिकवरी निकालकर श्रीजा ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। इससे बचने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और जिला आयकर अधिकारी श्रीजा को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके दफ्तर की तलाशी ली गई है और अधीनस्थ स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।