उत्तरी ब्रिटेन के ब्रैडफ़र्ड शहर में कश्मीर का ज़िक्र ना हो तो बातचीत या बहस अधूरी रह जाती है.
यहाँ मंदिर-मस्जिद हों, किसी का घर हो या फिर कोई चुनावी कैंपेन, कश्मीर को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है.
भारत से 6,500 किलोमीटर दूर ब्रिटेन में कश्मीर एक चुनावी मुद्दा बना हुआ है.
भारत सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 हटाकर जम्मू-कश्मीर से इसकी ख़ुदमुख़्तारी ख़त्म कर दी थी और इसे दो केंद्र शासित प्रांतों में विभाजित कर दिया है.
इसके कारण यहाँ रहने वाले भारतीय और पाकिस्तानी समुदायों के बीच ये एक बड़ा मुद्दा बन गया. नफ़रत की एक दीवार सी खड़ी हो गयी.