बुजुर्ग दंपती की हत्या: लूट के इरादे से घुसे दोस्त के बेटे ने की थी हत्या


लखनऊ
लखनऊ के चौपटिया में भोलानाथ कुआं इलाके में बुजुर्ग कारोबारी हिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकीस आरा की हत्या पारिवारिक मित्र महमूदुलहसन के बेटे आकिब महमूद ने अपने साथी उस्मान उर्फ चपाती की मदद से की थी। दोनों आरोपी चौपटिया इलाके के ही रहने वाले हैं। लूट का विरोध करने और पकड़े जाने के डर से वारदात की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू, बाइक, लूटे गए रुपये, जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपितों को पकड़ा जा सका।