हेनरी निकोल्स ने एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ स्टीव स्मिथ काे भेजा पवेलियन

क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 467 रनों पर सिमटी। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि इस मैच में स्टीव स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 15 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आउट हो गए। 


उनका जबरदस्त कैच न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने पकड़ा। यह कैच इतना जबरदस्त था कि थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल अकांउट से इस कैच पर क्रिकेट फैंस से प्रतिक्रिया मांगी है।