हुमा कुरैशी बोलीं कुल्हाड़ी लेकर छात्रों को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते? जमीर बचा है या मर गया


जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता संशोधन कानून का भारी विरोध कर रहे हैं। जामिया में घटी हिंसक झड़प और कैंपस में पुलिस की कार्रवाई को लेकर हर कोई अपनी राय रख रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी ट्वीट कर चौंकाने वाली बात कही है।


एक्ट्रेस हुमा कुरैशी  ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आप कुल्हाड़ी लेकर इन छात्रों को काटना क्यों नहीं शुरू करते हैं? आपका जमीर बचा है या मर चुका है? बता दें हुमा ने पुलिस पर तंज कसते हुए यह ट्वीट किया है। हुमा कुरैशी के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।