इस दशक में हुई रिकॉर्ड्स की भरमार, कुछ को तोड़ पाना बेहद मुश्किल


साल 2010 के दशक का अंत हो रहा है, क्रिकेट के मैदान पर इस दशक में कई रिकॉर्ड बने। कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे थे जिन्हें आगे आने वाले समय में तोड़ा जा सकता है तो कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी है जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल है और वो इतिहास के पन्नों में अमर हो गए हैं। जी हां, आइए एक नजर डालते हैं इस दशक में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-


वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक


इस दशक से पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड नामुमकिन सा माना जाता था, लेकिन दशक की शुरुआत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस नामुमकिन काम को मुमकिन करके दिखाया। 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दोहरे शतक के बाद बाकी बल्लेबाजों में दोहरे शतक लगाने का विश्वास बढ़ा और वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक दोहरे शतक लगे। इस दशक में कुल 8 दोहरे शतक लगे।