बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए 18 साल हो गए हैं। करन जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अचला सचदेव ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भूमिका के लिए पहली पसंद वहीदा रहमान थीं।
पति के निधन के बाद वहीदा ने छोड़ी थी फिल्म
वहीदा रहमान को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया था। यहां तक कि उन्होंने कुछ सीन की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन इसी दौरान उनके पति कमलजीत का निधन हो गया और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।