कपिल शर्मा ने सुनाया भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप' का अंग्रेजी वर्जन, सुनकर पवन सिंह हैरान

द कपिल शर्मा शो में इस बार धमाल होने वाला है. भोजपुरी स्टार्स की एंट्री से शो का पूरा माहौल काफी एंटरटेनिंग हो जाएगा. कपिल सभी स्टार्स संग खूब मस्ती करेंगे. साथ ही कपिल पवन सिंह के पॉपुलर सॉन्ग 'लॉलीपॉप' का इंग्लिश वर्जन बनाएंगे.



द कपिल शर्मा शो में इस बार धमाल होने वाला है. शो में पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और निधि झा एंट्री लेंगे. भोजपुरी स्टार्स की एंट्री से शो का पूरा माहौल काफी एंटरटेनिंग हो जाएगा. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. कपिल सभी स्टार्स संग खूब मस्ती करेंगे. साथ ही कपिल पवन सिंह के पॉपुलर सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागे लू' का इंग्लिश वर्जन बनाएंगे. वीडियो में कपिल शर्मा पवन सिंह से कहते हैं कि आप लॉलीपॉप का इंग्लिश वर्जन भी निकाल दीजिए. तो इस पर पवन सिंह कहते हैं आप बनाइए मैं आपके पीछे गाता हूं. इसके बाद कपिल लॉलीपॉप का इग्लिश वर्जन गाते हैं. कपिल के गाना शुरू करने के साथ सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.