अहमदाबाद। खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों पर धौंस जमाने वाले, उनसे पैसे ऐंठने वाले और लड़की से छेड़खानी करने वाला एक शख्स आखिर पकड़ में आ गया है। इसका श्रेय एक बहादुर लड़की को जाता है जिसे आरोपी परेशान कर रहा था। लड़की ने समझदारी से पूरे हालात को संभाला और ना केवल खुद बची बल्कि आरोपी को भी पुलिस के हवाले करवाया। पुलिस के वेश में सार्वजनिक स्थलों व बगीचों में बैठने वाले युवक युवतियों से पैसे ऐंठने वाले एक युवक ने शनिवार को एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने प्रयास किया लेकिन किशोरी ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी धक्का देकर बच निकली। पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है।
यह है पूरा मामला
पुलिस उपायुक्त रवि तेजा ने बताया कि खुद को पुलिसकर्मी बताकर बगीचे में बैठने वाले युवक युवतियों को धमकाकर पैसे ऐंठने वाला 28 साल का भरत राठौड मशीन ऑपरेटर था करीब डेढ़ माह पहले उसकी नौकरी चली गई जिसके बाद ऐसे गैरकानूनी काम करने लगा था। शनिवार शाम को भरत राठौड ने अहमदाबाद के विराटनगर में बने सदगुरु गार्डन में पहुंचकर वहां बैठे एक 11 साल की विज्ञान की छात्रा व उसके मित्र छात्र को धमकाया। छात्र के गाल पर एक तमाचा मारकर उसे भगा दिया तथा छात्रा को उसके माता पिता को पुलिस थाने बुलाने की धमकी देकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ओढ़ व इलाके के सबरी कॉम्पलेक्स की छत पर ले गया। वहां उसके साथ राठौड ने गंदी हरकतें शुरू कर दींं और छात्रा का यौन शोषण करने का प्रयास किया।