क्राइम डायरी: फर्जी लोन कराकर गाड़ियां खरीदने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 अरेस्ट

 


ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने फर्जी लोन कराकर गाड़ियां लेने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 4 लग्जरी गाड़ी, 4 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए वाहनों की कीमत लगभग 55 से 60 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फर्जी आईडी बनाकर बैंक अधिकारियों की साठगांठ से लोन लेकर गाड़ियों के दस्तावेज बना बेच दिया जाता था. आरोपियों की पहचान अजहर खान व साजिद अली के रूप में हुई है.