बिग बॉस के घर में हर साल क्रिसमस का जश्न काफी स्पेशल तरीके से मनाया जाता है. सीजन 13 में भी क्रिसमस की धूम दिखने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स धमाकेदार तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे.
बिग बॉस के घर में मचेगी क्रिसमस की धूम- क्रिसमस के खास मौके पर बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन , जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी जैसे सितारे शिरकत करेंगे. ये सभी स्टार्स घरवालों को मजेदार टास्क देंगे. एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को खाना बनाकर घर में आए गेस्ट को खिलाना होगा. टास्क के बदले गेस्ट कंटेस्टेंट्स को पॉइंट्स देंगे. कुल मिलाकर बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड काफी शानदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.