बेटे ने पिता से फोन पर कहा कि पापा बहुत डर लग रहा है। फैक्ट्री में आग लग गई है। बचना मुश्किल लग रहा है। हमें बचा लो। जवाब में पिता ने कहा, 'चिंता मत करो, अल्लाह पर भरोसा रखो।'
नई दिल्ली
'पापा बहुत डर लग रहा है। फैक्ट्री में आग लग गई है। बचना मुश्किल लग रहा है। हमें बचा लो।' जवाब में पिता ने कहा, चिंता मत करो, अल्लाह पर भरोसा रखो। बेटे और पिता के बीच इतनी ही बात हो पाई थी कि फोन कट गया। पिता हेलो...हेलो...बोलते रहे, लेकिन उन्हें बेटे से कोई जवाब नहीं मिला। दिल्ली में मौत की फैक्ट्री में काम करने वाले मोहम्मद इमरान का मुरादाबाद में रहने वाले अपने पिता को यह अंतिम कॉल थी। इस अग्निकांड में वह बच ना सके।