महिलाओं द्वारा संचालित "ई-सवारी रिक्शा सेवा का पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में महिला रिक्शा-चालकों को सौंपी ई-रिक्शों की चाबियाँ



ई-रिक्शा में अत्याधुनिक सुविधाएँ


मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में महिला चालकों को दिये गये ई-रिक्शा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्तित हैं। इनमें सवारी मुफ्त वाई-फाई का उपयोग कर सकेगी और एफ.एम. रेडियो सुन सकेगी तथा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान भी कर सकेगी। रिक्शे में मोबाइल एप्लीकेशन, जीपीएस ट्रेकिंग, मोबाइल चार्जिंग आदि की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।


योजना में पंजीकृत महिला चालकों को ई-रिक्शा के लिये फेम योजना में 30 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। इसके अलावा 37 हजार रुपये की सबसिडी और 7 प्रतिशत के ऊपर ब्याज पर भी सबसिडी दी जा रही है।