मोदी कैबिनेट के लिए जदयू की हां, वाईएसआर कांग्रेस भी हो सकती है शामिल



खास बातें



  • नीतीश की हां, वाईएसआरसीपी भी हो सकती है शामिल

  • शुरू हुई मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार पर हलचल

  • नीतीश की हां, वाईएसआरसीपी भी हो सकती है शामिल

  • झारखंड चुनाव के बाद और बजट सत्र से पहले विस्तार शुरू हुआ विमर्श

  • टीडीपी का रुख नरम पर भाव देने को तैयार नहीं भाजपा



 

मोदी मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार झारखंड चुनाव के बाद और बजट सत्र के पहले संभव है। जदयू ने सरकार में शामिल होने पर हामी भर दी है तो वाईएसआरसीपी से इस संबंध में विमर्श का सिलसिला शुरू किया गया है। इस बीच टीडीपी ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में वोट देकर भाजपा से संबंध सुधारने की पहल की है। हालांकि भाजपा फिलहाल टीडीपी को भाव देने के मूड में नहीं है।