MP: जबलपुर में 18 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जलाया, 80% झुलसी

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर हिनोटिया गांव में 18 साल की एक लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. 80 फीसदी जली अवस्था में लड़की को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.




  • जबलपुर में लड़की को पेट्रोल डालकर जलाया

  • संपत्ति विवाद में हमला कराने का आरोप


महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक के लिए देश में कितनी भी आवाज बुलंद क्यों ना हो, लेकिन अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर हिनोटिया गांव में 18 साल की एक लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. 80 फीसदी जली अवस्था में लड़की को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.


ये वारदात बालखेड़ा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गांव हिनोटिया में सोमवार देर शाम को हुई. जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने लड़की की हालत को नाज़ुक बताया है. डीएसपी रोहित केशरवानी ने बताया कि पुलिस को 100 नंबर पर वारदात की सूचना मिली. तत्काल पुलिस टीम हनोटिया गांव भेजी गई.