खास बातें
- जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पढ़ेंगे संविधान की प्रस्तावना
- जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक निकलेगा मार्च
- पिछले दो प्रदर्शनों में हुई थी भारी हिंसा, शांति बनाये रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
- जामा मस्जिद-लालकिले के आसपास लगी धारा 144
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में दो बार झुलस चुकी दिल्ली में शुक्रवार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। इस प्रदर्शन में लाखों लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। योजना के मुताबिक दलित युवा और मुस्लिम समाज के कई शीर्ष नेता जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 और एनआरसी का विरोध करेंगे।