न्यू ईयर पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आए है अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा


करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी न्यू ईयर पर अपनी गुड न्यूज लेकर आ गए हैं। हंसाने के साथ यह फिल्म इमोशन्स से भी भरी हुई है। जो एक पल आपको हंसाती है तो दूसरे ही पल रुला भी देती है। आईवीएफ पर आधारित यह फिल्म दो कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो माता-पिता बनना चाहते हैं। आइए आपको बता दें गुड न्यूज आपके लिए गुड है कि नहीं।