- मालदीव की संसद के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा- अल्पसंख्यकों का सम्मान भारत का आधारभूत विचार
- नशीद ने बताया- भारत से भागे हुए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने मालदीव आने की कोशिश की, लेकिन हमने उसे रोक दिया
- भारतीय लोकतंत्र पर मुझे पूरा भरोसा'
मालदीव की संसद के मौजूदा स्पीकर मोहम्मद नशीद ने आगे कहा, “भारतीय लोकतंत्र पर मुझे पूरा भरोसा है। वहां जो कुछ भी हो रहा है, ज्यादातर लोगों को वही चाहिए होगा। यह भारत का आंतरिक मुद्दा है।
पड़ोसी का साथ / मालदीव ने कहा सताए अल्पसंख्यकों के लिए भारत महफूज, नागरिकता कानून उनका आंतरिक मसला