प्रतीक कुहड़ का ये गाना बराक ओबामा का है साल 2019 का पसंदीदा, जानते ही गायक ने किया ये ट्वीट


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं। ओबामा ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने साल 2019 की अपनी पसंदीदा फिल्मों और टीवी शो के बारे में बताया। इन ट्वीट्स के जरिए ओबामा ने 'कोल्ड मैस' गाने को अपना पसंदीदा बताया। खास बात है जिस गाने की ओबामा ने तारीफ की है उसे भारतीय गायक प्रतीक कुहड़ ने गाया है। ओबामा के इस पोस्ट पर प्रतीक ने जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।  बराक ओबामा ने ट्वीट किया था- 'हिप-हॉप से लेकर द बॉस तक, यह इस साल के मेरे पंसदीदा गाने हैं। यदि आप लॉन्ग ड्राइव के समय या फिर वर्कआउट करते वक्त किसी गाने की कंपनी चाहते हैं तो इसमें ये आपकी मदद कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यहां एक या दो ट्रैक हैं जो कि ट्रिक करता है।' इस पोस्ट के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक लिस्ट भी साझा की है जिसमें उनके पसंदीदा गाने हैं। इस लिस्ट को ओबामा ने 'फेवरेट म्यूजिक ऑफ 2019' का नाम दिया।