राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन में देरी, अध्यक्ष पद पर नहीं बन पा रही सहमति

संसद का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है



सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनने वाला यह पहला बड़ा ट्रस्ट होगा, जो पहले बनेगा, फिर मंदिर निर्माण होगा। देश में बाकी ट्रस्ट मंदिर के प्रबंधन के लिए बाद में बने हैं। विहिप सूत्रों का कहना है कि 'ट्रस्ट एक्ट 1882' में पंजीकरण के जरिये भी ट्रस्ट का गठन हो सकता है, लेकिन ऐसे ट्रस्ट 'डीड' से बनते हैं। इनमें बाद में दिक्कतें आती है। संसद से बनने वाले ट्रस्ट में विवाद की गुजाइंश कम रहती है। केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर ट्रस्ट का गठन करेगी। संभव है कि इसके लिए विशेष सत्र 'मकर संक्रांति' 14 जनवरी के बाद आहूत किया जाए।