सौवें एपीसोड में कपिल शर्मा की छुट्टी, ये सुपरस्टार बनेगा शो का नया होस्ट


टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। यह शो समय की कसौटी पर खरा उतरा और सभी दर्शकों से शो को खूब सराहना मिली। यह शो का दूसरा सीजन है, जिसका पहला एपिसोड पिछली साल 29 दिसंबर को प्रसारित हुआ था। खास बात ये है कि इस शो के सौवें एपीसोड के होस्ट कपिल शर्मा की बजाय मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार होंगे।