शिंज़ो आबे के भारत नहीं आने पर क्या बोला जापानी मीडिया

जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो बे का भारत दौरा रद्द


शिंजो अबे ने टाला भारत का दौरा



नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार ये ख़बर भी भारतीय मीडिया में छाई रही.


इससे ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री सदुज़मान ख़ान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था. वजह थी भारत के नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर बांग्लादेश की नाराज़गी.


भारत के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध हो रहा है. ख़ासकर पूर्वोत्तर राज्यों में. इस क़ानून को लेकर मचे घमासान, बहस और प्रदर्शनों का असर भारत से दूसरे देशों के संबंधों पर भी दिखा.