श्रीलंका में हुए चर्च धमाकों से लेकर IS सरगना बगदादी के खात्‍मे तक, दुनिया की 10 बड़ी घटनाएं


नई दिल्ली:


विश्व के इतिहास में साल 2019 कई घटनाओं का गवाह रहा. अमेरिका से लेकर चीन और ब्रिटेन तक, हर तरफ अफरा-तफरी रही. जहां, एक तरफ ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्सिट पर बवाल हुआ वहीं, दूसरी तरफ एक 16 साल की बच्ची ग्रेटा थुनबर्ग ने यूएन में दुनिया के बड़े नेताओं को खरी-खोटी सुनाई. यही नहीं अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के सरगना और दुनिया के नंबर वन आतंकवादी बगदादी को मार गिराया तो वहीं, 'दुनियां का फेफड़ा' कहा जाने वाला अमेजन का जंगल ही आग की चपेट में आ गया. यहां पढ़िए साल 2019 में हुई दुनियां की 10 सबसे बड़ी घटनाओं के बारे में.


जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग
ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) टाइम मैगज़ीन के कवर पर पर्सन ऑफ द ईयर 2019 बनीं. इस 16 साल की बच्ची ने ग्लोबल वॉर्मिंग के मुद्दे पर कई नेताओं को लताड़ लगाई. इन नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. ग्रेटा थुनबर्ग एक स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता है. ग्रेटा थुनबर्ग ने अगस्त 2018 से जलवायु परिवर्तन के लिए अपनी आवाज उठाई. वह हर शुक्रवार स्कूल छोड़कर स्वीडन की संसद के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन करतीं. उनकी तख्ती पर लिखा रहता था - 'जलवायु के लिए स्कूल से छुट्टी'. ग्रेटा के इस आंदोलन की चर्चा दुनिया भर में है और 20 सितंबर 2019 को 150 देशों में आंदोलन हुआ. 23 सितंबर 2019 को जलवायु परिवर्तन पर वह UN सम्मेलन में बोलीं और दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया. इसी यूएन सम्मेलन की उनकी एक घूरती हुआ तस्वीर काफी वायरल हुई थी.