तब्बू को खूब पसंद आए यूपी के सिंघाड़े, ननिहाल के पहले अनुभवों पर अमर उजाला से की बातचीत


अपने अभिनय और अदाओं से सिनेप्रमियों का दिल जीतने वाली तब्बू ने अपनी जिंदगी में पहली बार मीरा नायर की फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भ्रमण किया। शूटिंग से वापस मुंबई लौटने के बाद तब्बू ने लखनऊ शहर की दिल खोलकर तारीफ की।


अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में तब्बू ने कहा, 'मेरा जुड़ाव लखनऊ से बहुत पुराना है। हम हैदराबादी हैं। हमारा खाना बहुत तीखा और मसालेदार होता है। हम हैदराबादी बोलते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश से मेरा नाता बहुत पुराना है। मेरी नानी उत्तर प्रदेश की ही थीं। मेरे नाना का तबादला हैदराबाद हुआ और तब से हमारा परिवार वहीं बस गया। शुरुआत से ही मेरे घर की संस्कृति उत्तर प्रदेश की ही रही है। वहीं की भाषा, वहीं का लहजा, वहीं का खानपान आदि। ये बात अलग है कि मैंने अपने घर हैदराबाद में रहकर ही उत्तर प्रदेश को पल-पल जिया है।'