टीम में चयन को लेकर राहुल बेफिक्र, कहा- उस मुकाम पर हूं जहां इसकी चिंता नहीं


शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जमकर रन बटोरे और मिले हुए मौके को भुनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक जमाए और तीन मैचों की सीरीज में 164 रन बनाए।  राहुल का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में मिली जीत से बड़े स्कोर बनाने के लिए अच्छी सीख मिली जो उनकी टीम लगातार नहीं कर पा रही थी। राहुल ने कहा, 'हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत थी। कई बार हम शुरू से ही 200 रन बनाने की सोचकर उतरते हैं। टी-20 में कोई भी स्कोर काफी नहीं है। हर बार लगता है कि 10-15 रन कम है।'