ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटती हुई दिख रही है.
गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक वोट डाले गए. वोटिंग ख़त्म होते ही बीबीसी-स्काई-आईटीवी ने एग्ज़िट पोल जारी किया.
इस एग्ज़िट पोल में बोरिस जॉनसन की कंज़र्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है.
एग्ज़िट पोल के अनुसार 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 368, लेबर पार्टी को 191, लिबरल डेमोक्रेट्स को 13, एसएनपी को 55 जबकि ब्रेग्ज़िट पार्टी को एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिख रही है.