टीम इंडिया के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को हटा दें तो बाकी सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। आने वाले साल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को चार घरेलू सीरीज भी खेलनी हैं। अगले साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो ऑस्ट्रेलिया में होगा।
2020: 2020 में जानिए टीम इंडिया को कब-कब और कहां-कहां मैच खेलने हैं