मौजूदा विजेता भारत आसानी से अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है. मंगलवार को उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. सेनवेस पार्क पर खेले जाने वाले मैच में एक बात होना तय है. वो यह कि खिताब की दो प्रबल दावेदारों में से एक टीम वर्ल्ड कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगी.
फॉर्म में है टीम इंडिया
भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीता है और उसके बाद कोई टीम है तो वह है ऑस्ट्रेलिया. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में आई है. उसे एक हार नसीब हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम अजेय है. इससे भारत को आत्मविश्वास मिलेगा.
अपने ग्रुप स्तर में भारत को सबसे प्रतिस्पर्धी टीम न्यूजीलैंड के रूप में मिली थी. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से जीत हासिल की थी. इस मैच से एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के मजबूत होने की बानगी मिली थी.
धोनी को याद करती है टीम इंडिया? चहल बोले- कॉर्नर सीट अब भी खाली
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयासवाल ने 57 और दिव्यांश सक्सेना ने 52 रन बनाए थे. जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहल मैच में भी अर्धशतक जमाया था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर लिए हुए हैं.