5 करोड़ की लागत से तैयार हुए 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के 11 गाने, 85 करोड़ कुल बजट



  • 9 महीने तक जूनियर डांसर्स ने की स्टेप्स की तैयारी।

  • 20-30 पाकिस्तानी डांसिंग स्टूडेंट भी रहे फिल्म में शामिल।

  • 7 देशों के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को भी हायर किया गया।

  • 40-50 लाख की लागत में फिल्माया गया हर गाना।

  • 7 नए डांस फॉर्म लॉकिंग, पॉपिंग, क्रम्प, बैकिंग, अर्बन हिपहॉप, बीबॉइन, इलेक्ट्रो यूज हुए हैं।


अमित कर्ण, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी डांस फिल्म बन सकती है। इसमें 11 डांस नंबर हैं और हरेक पर 40 से 50 लाख का खर्च आया है। इस तरह से कुल 11 गानों पर कुल 5 करोड़ की लागत आई है। ट्रेड गलियारों में इसका कुल बजट 80-85 करोड़ होने की चर्चा है। इसके सभी गानों की कोरियोग्राफी राहुल शेट्टी ने की है। इससे पहले राहुल ने 'रेस 3', 'एबीसीडी ', 'हाउसफुल 4' के गानों पर डांस कोरियोग्राफ किए हैं।