8 हजार रुपये के लिए भांजों ने की मामा की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले के पथरिया इलाके में हुई हत्या (Murder) के एक मामले की गुत्थी पुलिस (Police) ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि हत्या की वारदात (Crime) को मृतक के भांजों ने ही अंजाम दिया था. महज 8 हजार रुपये के लिए आरोपियों ने अपने ही मामा को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को बीते 22 दिसंबर को अंजाम दिया गया. मामले में दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.

मुंगेली पुलिस (Mungeli) के मुताबिक पथरिया इलाके में बीते 22 दिसंबर को ज्वाला टंडन की हत्या (Murder) की गई थी. पुलिस के मुताबिक हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भांजे सिकंदर और साहिल ने मिलकर की थी. पूरी घटना पथरिया थाना क्षेत्र लौदा गांव की है, जहां सिकंदर मजदूरी काम के पैसे मांगने मामा ज्वाला टंडन के घर गया. आरोपी ने मजदूरी और अपने हक के 8 हजार रुपये की मांग अपने मामा से की. इसपर मामा भांजे में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि भांजे सिकंदर (28 साल) और साहिल (18 साल) ने चाकू से वारकर मामा की निर्मम हत्या कर दी.