आज का इतिहास: आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हत्यारों को दी गई थी फांसी



खास बातें






  1. आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी दी गई थी.

  2. 1664 में आज के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत पर हमला किया था.

  3. 1966 में ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का जन्म हुआ.




नई दिल्‍ली:


देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल सतवंत सिंह और केहर सिंह को छह जनवरी के दिन ही फांसी दी गई थी. सतवंत सिंह और बेअंत सिंह इंदिरा गांधी के सुरक्षा कर्मी थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर, 1984 को सरकारी आवास पर उन्हें गोली मार दी थी. इस षड्यंत्र में केहर सिंह भी शामिल था. बेअंत सिंह को उसी वक्त मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था.