आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई से दुनिया संतुष्ट? FATF से मिल सकती है राहत

  • पाकिस्तान को बड़ी राहत मिलने के आसार

  • FATF की ग्रे लिस्ट से हो सकता है बाहर

  • अगले महीने होनी है FATF की बैठक


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले पाकिस्तान को बड़ी राहत मिल सकती है. अभी तक के हालात को देखते हुए इस बात की उम्मीद काफी ज्यादा है कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के द्वारा पाकिस्तान को फरवरी में ग्रे लिस्ट से बाहर निकाला जा सकता है. 16 फरवरी को FATF की बैठक होने वाली है जिसमें ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो चीन की मदद से जो पाकिस्तान लॉबिंग करने की कोशिश कर रहा था, वो सफल होती दिख रही है. अभी भी 75% से अधिक चांस है कि पाकिस्तान इस ग्रे लिस्ट से बाहर हो सकता है. अगर पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर निकलता है तो वह व्हाइट लिस्ट में शामिल हो जाएगा, यानी उसके लिए मदद मिलना जारी रहेगी.