EPFO fraud: 80,000 कंपनियों ने 9 लाख कर्मचारियों के नाम पर सरकार से की 300 करोड़ की ठगी



  • 80 हजार कंपनियों ने सरकार से ठगे 300 करोड़ रुपये

  • 9 लाख कर्मचारियों के नाम पर हुई यह धोखाधड़ी

  • फर्जी तरीके लिया PM रोजगार प्रोत्साहन योजना का फायदा


करीब 80 हजार कंपनियों ने 9 लाख कर्मचारियों के नाम पर कर्मचारियों को भविष्य निध‍ि (PF) से जोड़ने की एक सरकारी प्रोत्साहन योजना में जालसाजी की है. उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) का फर्जी तरीके से फायदा उठाकर सरकार को 300 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.


क्या थी सरकार की योजना = यह प्रोत्साहन योजना मोदी सरकार ने इसलिए चलाई है ताकि नए कर्मचारियों को पीएफ से जोड़कर उन्हें औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाया जाए. असल में रोजगार के मोर्चे पर लगातार विपक्ष की आलोचना का सामना कर रही सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को पीएफ से जोड़ा जाए.