अजय देवगन-काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म की निगाहें 200 करोड़ क्लब पर है. 11वें दिन भी तानाजी की कलेक्शन ग्राफ शानदार रहा. फिल्म ने अब तक 175.62 करोड़ कमा लिए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर तानाजी का जलवा कायम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों की जानकारी देते हुए लिखा- तानाजी को हिला पाना मुश्किल है. दूसरे सोमवार भी फिल्म सॉलिड बनी हुई है. मूवी ने 175 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म गोलमाल अगेन (205.69 करोड़) के लाइफटाइम बिजनेस को चैलेंज कर रही है. तानाजी महाराष्ट्र में कमाई के मामले में इतिहास रच रही है.