अमित शाह ने बताया है कि CAA सपोर्ट के नंबर पर सेक्स और जॉब वाले कितने फोन आए!

अमित शाह ने बताया है कि कितने लोग नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन कर रहे हैं. समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है कि कुल 52,72,000 लोगों ने मिस्ड कॉल मारकर बताया है कि वे CAA का समर्थन करते हैं.


लेकिन यहीं पर मामले का कैच है. इसी ट्वीट में अमित शाह के हवाले से ये भी कहा गया है कि ये जो लगभग 53 लाख नंबर हैं, उनका सत्यापन किया जा सकता है. और इसके साथ ही ये भी लिखा है कि कुल 68 लाख कॉल रिसीव हुए हैं.


अब यहीं पर हो रहा है नंबर का खेल. कैसा खेल. बीजेपी के मिस कॉल नंबर पर प्राप्त हुए हैं 68 लाख. और सत्यापित हो पा रहे हैं 52.72 लाख नंबर. यानी कुल 15 लाख 28 हज़ार नंबर सत्यापित नहीं.


अब आपको याद होगा कि भाजपा ने कैसे मिस कॉल कैम्पेन चलाया था. सीधे-सीधे तो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था कि अगर CAA को समर्थन देना है तो इस नंबर पर मारें मिस कॉल. लेकिन इसके साथ ही तरीके-तरीके के लुभावने ऑफर भी मिले. “हॉट लड़की से हॉट बातें करनी हैं”, या “नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन” हो, या “मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड से बात करिए” जैसे कई-कई टैगलाइन के साथ भी बीजेपी का मिस कॉल नंबर चला दिया गया. सब पर मिस कॉल करने या फ़ोन करने को बोला गया. आड़ में व्यवस्था थी कि समर्थन जुटा लें. इसकी ज़िम्मेदारी मढ़ी गयी भाजपा आईटी सेल के जिम्मे.