बांग्लादेश से PAK की गुहार- दो नहीं तो एक ही टेस्ट मैच खेल लो



  • अभी दौरे के कार्यक्रम पर सहमति नहीं बन सकी है

  • सुरक्षा कारणों से राजी नहीं हो पा रहा बांग्लादेश


बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने देश में टेस्ट मैच खेलने के लिए अब तक राजी नहीं कर पाने वाला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब बांग्लादेश की मान-मनौव्वल पर उतर आया है. पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीसीबी ने बांग्लादेश से आग्रह किया है कि अगर वह पूर्व प्रस्तावित दो टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेलना चाहता तो एक ही टेस्ट मैच खेल ले. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे में मात्र तीन हफ्ते का समय बचा है, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच अभी दौरे के कार्यक्रम पर सहमति नहीं बन सकी है. दौरे पर बांग्लादेश को तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अभी सिर्फ टी-20 के लिए राजी है. उसका कहना है कि इस दौरान सुरक्षा इंतजाम देखने के बाद वह टेस्ट मैच के बारे में फैसला करेगा.