भारत-चीन पर ट्रंप का ‘अल्पज्ञान’, हैरानी में मीटिंग छोड़कर चले गए थे PM मोदी



  • डोनाल्ड ट्रंप पर छपी किताब में कई खुलासे

  • भारत-चीन बॉर्डर की नहीं थी जानकारी

  • पीएम मोदी के साथ बैठक में किया था जिक्र


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट और बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. अमेरिकी मीडिया लगातार अपने ही राष्ट्रपति को इस मुद्दे पर कठघरे में खड़ा करता है, लेकिन अब एक ऐसी बात सामने आई है जो चर्चा का विषय बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा कह दिया था कि पीएम बैठक ही छोड़ गए थे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि आपका बॉर्डर तो चीन से लगता भी नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप के इस अल्प ज्ञान पर नरेंद्र मोदी भी हैरान थे.


अमेरिका के दो पत्रकारों ने एक नई किताब लिखी है, जिसका नाम A Very Stable Genius: Donald J.Trump’s Testing of America है. इस किताब में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल का आंकलन किया गया है, जिसमें कई ऐसे किस्सों का जिक्र किया गया है जो अभी तक लोगों के सामने नहीं आ पाए थे.


417 पेज की इस किताब में एक किस्सा नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक का भी है. किताब में लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार मिले तो इस मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ कि भारत के प्रधानमंत्री हैरान थे. बातचीत के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा था कि ऐसा तो बिल्कुल नहीं है कि चीन बिल्कुल तुम्हारे बॉर्डर के साथ ही हो’.