बिग बॉस के सेट से बिना शूट किए चली गई थीं दीपिका पादुकोण? एक्ट्रेस ने बताया सच


बिग बॉस में आने का नहीं है प्लान- दीपिका


सलमान खान के शो से बिना शूटिंग किए वॉकआउट करने के सवाल का दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया. मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बिग बॉस में जाकर छपाक का प्रमोशन करने का कोई सीन नहीं है. दीपिका ने कहा- बिग बॉस में प्रमोशन के लिए जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उनका बिग बॉस में जाने का प्लान नहीं है.