- नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एआईएमआईएम की तिरंगा यात्रा
- ओवैसी बोले, हमारी तिरंगा यात्रा देखकर संघ के पेट में दर्द हो जाएगा
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. आम आदमी से लेकर नेता तक सभी सड़कों पर हाथ में तख्ती लिए सरकार की नई नीति का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इसके विरोध में सड़क पर तिरंगा यात्रा निकालते नजर आए. इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ सड़क पर नजर आई.
हालांकि बाद में ओवैसी, सड़क पर लोगों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए खुद ही ट्रैफिक संभालते नजर आए. जिससे कि उनका विरोध प्रदर्शन भी चलता रहे और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़े.