CAA पर माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला फिर बोले- सरकार और जनता मिलकर तय करेंगे देशहित



  • सत्या नडेला बोले- जो कुछ हो रहा है- दुखद, यह बुरा है

  • कहा- जैसे अमेरिका में मुझे मौका मिला, वैसे भारत में मिले


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इस मसले पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक और बयान जारी किया है. इस बयान में सत्या नडेला ने आप्रवासियों को लेकर कई बातें कहीं. उनका मानना है कि आप्रवासियों को मौका मिलने से भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा.


सत्या नडेला की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हर देश को अपनी सीमाओं को परिभाषित करना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करनी चाहिए और उसके अनुसार आप्रवासियों की नीति निर्धारित करनी चाहिए. लोकतंत्र में यह एक ऐसी चीज है जिस पर जनता और तत्कालीन सरकारें बहस करेंगी और अपनी सीमाओं के भीतर परिभाषित करेंगी.'