चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक गईं 212 जानें, 7700 से ज्यादा पीड़ित



  • कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार

  • मरने वालों की संख्या 212तक पहुंच गई


चीन में नए कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 212तक पहुंच गई. वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी. नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.