'छपाक' पर फेक न्यूज के फेर में फंसे दिग्गज, बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर दी सफाई


दीपिका पादुकोण की फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू विजिट पर गईं. जिसके बाद उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठने लगीं. वहीं सोशल मीडिया पर राजेश और नदीम नाम ट्रेंड करने लगा. ये ट्रेंड तब शुरू हुआ जब फिल्म में एसिड अटैकर का नाम और धर्म बदलने की खबरें आने लगीं. इसके बाद कई दिग्गजों ने छपाक मेकर्स पर सवाल उठाए गए. पर्यावरण और वन मंत्रालय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने प्रतिक्र‍िया दी.  लेकिन बाद में ये साफ हो गया कि फिल्म में एसिड अटैकर का सिर्फ नाम बदला गया है धर्म नहीं. आजतक की जर्नलिस्ट पल्लवी ने भी फिल्म छपाक देखी तो ये साफ हो गया कि फिल्म में अटैकर का धर्म नहीं बदला गया है. बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर नदीम खान ने एसिड फेंका था. वहीं खबरें आई थी कि फिल्म में उसका नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है. उसका धर्म बदल दिया गया है. जबकि ऐसा नहीं है फिल्म में उसका नाम बशीर खान है.