Chhapaak Box Office Collection day 3: फिल्म का शानदार कलेक्शन, कमाए इतने करोड़


दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी स्टारर छपाक तीसरे दिन भी टिकट खि‍ड़की पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है. फिल्म ने तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया है. जहां एक ओर अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वॉरियर तेजी से 100 करोड़ की ओर बढ़ती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर दीप‍िका की छपाक धीरे-धीरे अपनी लागत निकालने की ओर बढ़ रही है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने छपाक के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 7.35 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को 4.77 करोड़ और शनिवार को 6.90 करोड़ का कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर तीन दिन में छपाक ने 19.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस वीकेंड छपाक का यह कलेक्शन बजट के लिहाज से शानदार है.