- कॉरपोरट जगत को अब इकोनॉमी सुधरने की उम्मीद
- अगली दो-तीन तिमाहियों में सुस्ती से उबरने की आस
- दावोस में कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने रखी अपनी बात
भारतीय कॉरपोरेट जगत को उम्मीद है कि अगली दो-तीन तिमाहियों में देश आर्थिक सुस्ती से उबर जाएगा. आजतक-इंडिया टुडे से बातचीत में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने उम्मीद जताई कि अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक भारतीय इकोनॉमी में ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी.
पवन गोयनका ने कहा कि सुस्ती के बावजूद भारत के साथ जुड़ा पॉजिटिव आउटलुक बदला नहीं है. गोयनका ने कहा, 'नवंबर और दिसंबर का महीना हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है. अभी सुस्ती है, लेकिन कुछ समय पहले से स्थिति बेहतर है. हमें लगता है कि अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक फिर से तरक्की दिखनी शुरू हो जाएगी.'