डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साथ आ रहें हिना खान-कुशल टंडन, ये है प्रोजेक्ट


टीवी स्टार हिना खान और कुशल टंडन एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की एक हॉरर फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.


फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं हिना खान


इस फिल्म के बारे में हिना ने कहा, "यह एक दिचलस्प स्टोरीलाइन है और इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है. इसकी स्टोरीलाइन को शुरू से अंत तक एंजॉय किया और मेरे लिए किसी किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसमें ढलना जरूरी है."