दिल्ली पुलिस ने फिर की अपील, शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं सड़क करें खाली



  • दिल्ली पुलिस ने तीसरी बार प्रदर्शनकारी महिलाओं को मनाने की कोशिश की

  • CAA के खिलाफ प्रदर्शन के चलते बंद है कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग


दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से एक बार फिर से सड़क खाली करने की अपील की है. पुलिस पहले भी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं से सड़क से हटने की अपील की थी, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘हम प्रदर्शनकारियों से फिर से अपील करते हैं कि वो शाहीन बाग की रोड नंबर 13 के बंद होने से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली दिक्कतों को समझें. यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के सामने भी आ चुका है. हम फिर से प्रदर्शनकारियों से सहयोग करने और जनहित में सड़क को खाली करने की गुजारिश करते हैं.’